प्रिय साथियों
आपसे आशा की जाती है कि देश का बड़ा संगठन राष्ट्रीय ओबीसी महासभा से जुड़कर समाज में फैल रही कुरीतियों को खत्म करेंगे और अपने साथ साथ आने वाली पीढ़ी का भी भविष्य सवारेगें। पिछड़े वर्ग और वंचित समाज में विघटन डालने वाली ताकतों तथा अंधविश्वास को खत्म करेंगे। पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए मंडल कमीशन मांग रखना तथा अपने हक अधिकार के लिए समाज को जागरूक करने का काम करेंगे। ओबीसी वर्ग समाज में पिछड़े वंचित समाज को संख्या के अनुपात में प्रत्येक क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिलाने हेतु निस्वार्थ ईमानदारी और त्याग के साथ सामाजिक कार्य कर रही साथियों का एक गैर राजनीतिक समूह है गरीबी,भ्रष्टाचार,भुखमरी,बेरोजगारी, लाचारी,गुलामी,अंध्विश्वास खत्म हो, शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार ,व्यवसाय, खेलकूद ,युवक युवतियों को प्रशिक्षण , मेधावी छात्रों को पुरस्कार, भारत सरकार एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं ,ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता समाज की निर्धन कन्याओं को दहेज रहित विवाह हेतु प्रेरित करना , तथा पंचायत स्तर पर पीड़ित को न्याय दिला ने का काम करेगी और संविधान का पालन करते हुए संविधान की रक्षा करेंगे
ओबीसी अधिकार आंदोलन विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे पिछड़े वंचित समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए एक संगठित प्रयास है हम आकांक्षी हैं आपके सहयोग के आपके मार्गदर्शन के आप के समय के एवं आपके महत्वपूर्ण सुझावों के। शासकीय एवं प्राइवेट सहित विधायिका न्यायपालिका कार्यपालिका मीडिया में संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए विभिन्न गतिविधियों को सक्रियता से चलाने के लिए आंदोलन में तन मन धन से सहयोगी बने। प्रदेश, संभाग ,जिला, विधानसभा, तहसील, वार्ड, पंचायत स्तर पर आंदोलन की जिम्मेदारी लेने हेतु पर इस मुहिम का हिस्सा बने।
धन्यवाद
