WhatsApp Image 2021-10-05 at 5.02.21 AM

भारतीय ओबीसी महासभा का क्या अर्थ है?

भारतीय ओबीसी महासभा देश का सबसे बड़ा संगठन है। जो पूरे देश में  सामाजिक अन्याय खिलाफ न्याय के लिए :- SC.ST.OBC.MINORITY, को संगठित कर संगठन में पदाधिकारी, सदस्य बनकर उनके हक अधिकारों की आवाज को बुलंद करता है । देश की सामाजिक विचारधारा  को मजबूत बनाकर  समाज में  अंधविश्वास, पाखंड जैसी कुरीतियों को खत्म कर शिक्षा, विज्ञान,भारतीय संविधान के पथ पर चल कर उन्हें सक्षम बनाने का काम करता है ।

संगठन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करें :- https://www.bharatiyaobcmahasabha.org/

सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन में अपना सहयोग दें !!

पदाधिकारी चयनित हेतु निर्देश

नोट. जातिगत संगठनों में काम करने वाले लोग ओबीसी संगठन का हिस्सा ना बने।

पदाधिकारी चयनित हेतु निर्देश
नोट. जातिगत संगठनों में काम करने वाले लोग ओबीसी संगठन का हिस्सा ना बने।
1. पूरे देश में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले पदाधिकारी ही मान्य होंगे…

लक्ष्य और वस्तुएँ

महिला एवं बाल विकास कल्याण संबंधी योजनाओं का प्रकाशन। महिलाओं के लिए नर्सरी स्कूल और क्रेच हाउस, महिलाओं का आश्रय, निकेतन, महिला पुनर्वास आदि। महिलाओं को सामाजिक सशक्तिकरण से जोड़ना और संचालन प्रशिक्षण रोजगार के अवसरों के विकास के लिए प्रशिक्षण आयोजित करना। लैंगिक भेदभाव और सामाजिक असमानता को दूर करने के लिए महिलाओं के अधिकारों के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के लिए संस्थान द्वारा कार्य करना। प्रतिस्पर्धात्मक प्रशिक्षण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, पूर्ण पाठ्यक्रम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के लिए एक प्रमुख….

 

संदेश

आपसे आशा की जाती है कि देश का बड़ा संगठन भारतीय ओबीसी महासभा से जुड़कर समाज में फैल रही कुरीतियों को खत्म करेंगे और अपने साथ साथ आने वाली पीढ़ी का भी भविष्य सवारेगें। पिछड़े वर्ग और वंचित समाज में विघटन डालने वाली ताकतों तथा अंधविश्वास को खत्म करेंगे। पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए मंडल कमीशन मांग रखना तथा अपने हक अधिकार के लिए समाज को जागरूक करने का काम करेंगे। ओबीसी वर्ग समाज में पिछड़े वंचित समाज को संख्या के अनुपात में प्रत्येक क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिलाने हेतु निस्वार्थ ईमानदारी और त्याग के साथ सामाजिक कार्य कर रही साथियों का एक गैर राजनीतिक समूह है गरीबी,भ्रष्टाचार,भुखमरी,बेरोजगारी, लाचारी,गुलामी,अंध्विश्वास खत्म हो, शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार ,व्यवसाय, खेलकूद ,युवक युवतियों को प्रशिक्षण , मेधावी छात्रों को पुरस्कार, भारत सरकार एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं ,ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता समाज की निर्धन कन्याओं को दहेज रहित विवाह हेतु प्रेरित करना , तथा पंचायत स्तर पर पीड़ित को न्याय दिला ने का काम करेगी और संविधान का पालन करते हुए संविधान की रक्षा करेंगे

भारतीय ओबीसी महासभा

लोक कल्याण, बचाव प्रथा, बाल विवाह, अंधविश्वास, सभी प्रथा, चिकित्सा निषेध और सामाजिक कल्याण, विनिवेश, पुनर्वास केंद्रों की अक्षमता, वृद्धावस्था, बाल विकास, बाल कल्याण कार्यक्रमों के प्रसंस्करण के लिए अन्य सभी सामाजिक कदाचार का प्रकाशन। व्यवस्था के उन्मूलन की प्रक्रिया सार्वजनिक संस्था द्वारा की जानी है।

Lesson in Progress

Learning English

संगठन का स्वरूप

  • इस संगठन में ईमानदार सक्रिय कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाया जाता है। जो नई सोच नई उम्मीद के साथ जुड़कर अपनी जिम्मेदारी को निभा सके ??
    एक अध्यक्ष
    एक प्रभारी
    पांच उपाध्यक्ष
    दस महामंत्री
    दस महासचिव
    दस सचिव
    एक कोषाध्यक्ष
    एक कार्यालय प्रभारी
    एक प्रवक्ता
    एक मीडिया प्रभारी
    【 कुल 50 पदाधिकारियों की टीम ऑनलाइन आवेदन से मान्य होगी जिसका संस्था द्वारा आई कार्ड भी जारी किया जाएगा 】
    नोट: राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, ब्लॉक, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत की कार्यकारिणी इसी प्रकार तैयार होगी।

संगठन में सदस्यता एवं पदाधिकारी हेतु ऑनलाइन पंजीकरण करें ।